बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. adresss change in Aadhaar card
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 मई 2019 (17:49 IST)

अगर Aadhaar में बदलवाना हो पता और नहीं हो कोई दस्तावेज तो...

अगर Aadhaar में बदलवाना हो पता और नहीं हो कोई दस्तावेज तो... - adresss change in Aadhaar card
अक्सर घर बदलने या अन्य किसी कारण से हमें Aadhaar में पता बदलवाना चाहते हैं और इसके लिए हमारे पास कोई उचित दस्तावेज नहीं हो तो हमें क्या करना चाहिए। तो हम आपको बताते हैं आप ऐसी स्थिति में क्या कर सकते हैं।
 
भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार  आपके Aadhaar में आपके सही पता होना आवश्यक है। आप नए शहर में चले गए हैं? या हाल ही में अपना पता बदल दिया है? अपने Aadhaar में अपना नया पता अपडेट करना आवश्यक है। यदि आपके पास वैध पते का प्रमाण है या आपको पते का वैधीकरण पत्र मिला है (जिनके पास पते का वैध प्रमाण नहीं है), तो आप अपना पता अपडेट कर सकते हैं।
 
आधार में पते को अपडेट करने के लिए आप वैधता प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन भी दे सकते हैं। आप अगर किराए के घर में रहते हैं तो मकान मालिक का कोई दस्तावेज प्रस्तुत का आधार में पते को बदलवा सकते हैं।