रविवार, 8 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. E-Passport for India announced in Budget 2022, here is what it is
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022 (18:00 IST)

Union Budget 2022 में E-passport का ऐलान, जानिए सामान्य से कितना होगा अलग?

Union Budget 2022 में E-passport का ऐलान, जानिए सामान्य से कितना होगा अलग? - E-Passport for India announced in Budget 2022, here is what it is
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट के भाषण में E-passports का ऐलान किया है। वित्त वर्ष 2022-23 में ही इसकी शुरुआती हो जाएगी। नागरिकों को अब चिप वाले पासपोर्ट जारी किए जाएंगे।

E-passport आपने सामान्य पासपोर्ट का डिजिटल रूप होगा, जो नागरिकों के लिए काफी सहायक हो सकता है। इससे नागरिकों को विदेश यात्रा में आसानी होगी।

इस पासपोर्ट के जारी होने के बाद नागरिकों को इमीग्रेशन के लिए लगने वाली लंबी लाइन से राहत मिलेगी। यह चिप डेटा से जुड़ी सिक्योरिटी को बेहतर करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

E-passport सामान्य तौर पर आपके रेगुलर पासपोर्ट का डिजिटल रूप होगा।  इसमें लगी चिप की मदद से पासपोर्ट को आसानी से इमीग्रेशन काउंटर पर स्कैन किया जाएगा।

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया था कि मंत्रालय नागरिकों के लिए चिप वाले E-passport लाने की योजना पर चर्चा कर रहा है।