खतरे से आगाह करेगा 'साइबर दोस्त', केंद्रीय गृह मंत्रालय की कवायद
लखनऊ। साइबर अपराध के बढ़ते खतरे से आमजन को आगाह करने की कवायद के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ट्विटर हैंडल 'एट द रेट साइबर दोस्त' लांच किया है।
उत्तरप्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही साइबर अपराध की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है।
गृह मंत्रालय का ट्विटर हैंडल आमजन के साथ सरकारी कर्मचारियों को साइबर अपराध के बारे में और इससे बचने के तौर तरीकों की जानकारी देगा।
प्रवक्ता ने बताया कि लोगों को ट्विटर हैंडल को फॉलो करना चाहिए और इसके बारे में अपने करीबियों को भी जानकारी देनी चाहिए ताकि बढ़ते साइबर अपराधों पर नकेल कसी जा सके।