गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. buy new sim card without aadhar card
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (17:33 IST)

1 मई से बिना आधार के मिल सकेगी मोबाइल सिम, कंपनियों ने तैयार किया डिजिटल KYC

1 मई से बिना आधार के मिल सकेगी मोबाइल सिम, कंपनियों ने तैयार किया डिजिटल KYC - buy new sim card without aadhar card
1 मई से आपको नई सुविधा मिलने जा रही है। अब आपको मोबाइल सिम कार्ड खरीदने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट के दिशा- निर्देशों के बाद दूरसंचार कंपनियों ने डिजिटल केवाईसी सिस्टम तैयार किया है। यह सिस्टम अभी परीक्षण दौर में है। खबरों के मुताबिक इसे 1 मई से लागू किया जा सकता है।
 
इस सिस्टम के तहत नए सिम कार्ड खरीदने वाले ग्राहक का वेरिफिकेशन कर नंबर 1 से 2 घंटे के भीतर ही चालू कर दिया जाएगा। दूरसंचार विभाग की गाइडलाइन के आधार पर एक डिजीटल ऐप तैयार किया गया है। नए दिशा-निर्देश के मुताबिक ऐप के जरिए नया सिम कार्ड देने से पहले ग्राहकों का डिजिटल वेरिफिकशन करना होगा। 
 
ऐप से नया सिम कार्ड देने से पहले ग्राहकों का डिजिटल वेरिफिकशन करना होगा। सभी कंपनियों को ऐप का लाइसेंस वाला वर्जन अपने स्टोर या पंजीकृत दुकानदारों को देना होगा। यह ऐप यूजर नेम और पासवर्ड के साथ चलेगा ताकि यह पता चलता रहे कि कब-कब ऐप से किसने वेरिफिकेशन कर नया नंबर बेचा और उसे एक्टिवेट किया है।
 
पिछले वर्ष सितंबर में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि बैंक अकाउंट और सिम कार्ड के लिए आधार की आवश्यकता नहीं है। हालांकि पैन कार्ड, इनकम टैक्स‍ रिटर्न फाइलिंग और सब्सिडी और ‍अन्य सरकार योजनाओं के लिए आधार अनिवार्य है।