BSNL के इस प्लान में मिल रहा है 180GB डाटा, जल्दी कीजिए रिचार्ज के लिए बचे हैं केवल 3 दिन
BSNL ने पिछले दिनों अपने तीन प्रीपेड प्लान्स के साथ (BSNL Plan) एक्स्ट्रा वैलिडिटी की घोषणा की थी। एक्स्ट्रा वैलिडिटी वाला यह ऑफर केवल 31 मार्च 2022 तक ही वैध है। अगर आप इनमें से किसी प्लान को रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपके पास केवल तीन दिन का ही समय बचा है। इन प्लान्स की कीमत 797 रुपए, 2,399 रुपए और 2,999 रुपए है।
BSNL के 2,999 रुपए वाले प्लान में कंपनी 90 दिनों की वैलिडिटी प्रदान कर रही है। वैसे यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, लेकिन इस ऑफर का लाभ उठाकर यूजर्स 455 दिनों की वैलिडिटी प्राप्त कर सकते हैं। प्लान के तहत यूजर्स को डेली 2GB डाटा की सुविधा मिलेगी।
इसके अतिरिक्त अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। डेटा का लाभ केवल 90 दिनों तक ही उठाया जा सकता है। यूजर्स डेली 2GB के हिसाब से 90 दिनों तक 180GB डाटा प्राप्त कर सकते हैं।
BSNL के 797 रुपए वाले प्लान के साथ कंपनी 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रही है। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है लेकिन अगर आप इसे 31 मार्च से पहले रिचार्ज कराएंगे तो आपको 395 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में 2GB डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 60 दिनों के लिए 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं।
BSNL का 2,399 रुपए वाला प्लान काफी पुराना है और इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है लेकिन इसके साथ 60 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी दी जा रही है। प्लान में डेली 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी मिलेंगे।