रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Bhim app - now transactions with aadhar card
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 जनवरी 2017 (20:55 IST)

भीम एप से आधार के जरिए आसानी से कर सकेंगे लेन-देन

भीम एप से आधार के जरिए आसानी से कर सकेंगे लेन-देन - Bhim app - now transactions with aadhar card
नई दिल्ली। आम लोगों को सरलतम और त्वरित डिजिटल वित्तीय लेन-देन के उद्देश्य से जारी किए गए भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) एप का नया संस्करण जारी किया गया जिसमें उड़िया, बंगला, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती और मलयालम भाषाओं को शामिल करते हुए आधार से जुड़े बैंक खातों में धन हस्तांतरण की सुविधा दी गई है।
 
इस एप का संचालन करने वाली कंपनी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनसीपीआई) ने यहां बताया कि गत 30 दिसंबर को जारी इस एप में दूसरी बार नए फीचर जोड़े गए हैं। इसका 1.2 वर्जन जारी किया गया है और यह अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
 
एनसीपीआई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एपी होता ने कहा कि नए संस्करण में सुरक्षा फीचर को सशक्त बनाने के साथ ही डिजिटल लेन-देन के अनुभव को बेहतर बनाया गया है। इसमें स्पैम रिपोर्ट की सुविधा दी गई है जिससे उपयोगकर्ता अज्ञात लोगों की धनराशि की मांग को ब्लॉक कर सकेंगे। इसके साथ ही शिकायक निवारण तंत्र को भी मजबूत बनाया गया है।
 
सरकार के देश में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के मद्देनजर एनसीपीआई ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस पर आधारित यह एप जारी किया है और सभी बैंकों को इससे जुड़ने के लिए कहा गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस पर जेट देगी सस्ते टिकट, स्पाइस जेट ‘बीज कार्ड’