गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Airtel revises international roaming packs
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (15:52 IST)

Airtel ने लांच किया इंटरनेशनल रोमिंग प्लान, ये मिलेंगे फायदे

Airtel ने लांच किया इंटरनेशनल रोमिंग प्लान, ये मिलेंगे फायदे - Airtel revises international roaming packs
भारती एयरटेल ने अपने मोबाइल ग्राहकों के लिए नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान पेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि विदेश जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्री बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। उनमें से ज्यादातर पहली बार सफर करने वाले यात्री हैं, जो टियर 2 एवं टियर 3 शहरों से आते हैं।
 
अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने के लिए इन लोगों की जरूरतें अद्वितीय होती हैं। इसके अलावा नियमित तौर पर यात्रा करने वाले व्यावसायिक एवं लेज़र यात्रियों की जरूरतें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं, इसलिए एयरटेल ने टेक्नोलॉजी एवं डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग कर इनोवेटिव फीचर एवं उत्पाद दिए हैं, जो विविध तरह के यात्रियों की विकसित होती जरूरतों को पूरा करेंगे।
 
उसने कहा कि प्रीपेड ग्राहकों के लिए ग्लोबल पैक 1199 रुपए का है जिसमें 30 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा, भारत एवं मेजबान देश में 100 मिनट इनकमिंग एवं आउटगोइंग कॉल, अनलिमिटेड इनकमिंग एसएमएस।
 
इसी तरह से 799 रुपए के प्लान में 30 दिनों तक भारत एवं मेजबान देश के लिए 100 मिनट इनकमिंग एवं आउटगोइंग कॉल, अनलिमिटेड इनकमिंग एसएमएस। ट्रैवल अनलिमिटेड के तहत विदेश में अपनी जीवनशैली के साथ जाने के लिए प्रीपेड एवं पोस्टपेड ग्राहकों के लिए शीघ्र ही 4999 रुपए का ग्लोबल पैक पेश किया जाएगा। 
 
इसमें 10 दिन के लिए 1 जीबी डेटा दैनिक, अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल, भारत एवं मेजबान देश को 500 मिनट की आउटगोइंग कॉल, अनलिमिटेड इनकमिंग एसएमएस शामिल होगा। उसने कहा कि एयरटेल थैंक्स का उपयोग कर पोस्टपेड एवं प्रीपेड ग्राहक रियल टाइम में अपने इंटरनेशनल रोमिंग पैक को ट्रैक कर सकेंगे।
 
ग्राहक जब इंटरनेशनल रोमिंग पैक बेनेफिट का पूरा उपयोग कर लेगा, तो ओवरयूसेज़ के कारण लगने वाले अनैच्छिक शुल्क से बचाने के लिए ग्राहक की डेटा सर्विस रोक दी जाएंगी। ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप द्वारा ऑन-द-गो रहते हुए दूसरा पैक या टॉप-अप ले सकेंगे।