• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. 10 fake coin, identify counterfeit coins 10
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अक्टूबर 2016 (15:04 IST)

ऐसे करें 10 रुपए के नकली सिक्के की पहचान

ऐसे करें 10 रुपए के नकली सिक्के की पहचान - 10 fake coin, identify counterfeit coins 10
हाल ही दिल्ली में 10 रुपए के नकली सिक्के बनाने वाली फैक्टरी का पर्दाफाश हुआ है। इसके बाद 10 के सिक्के को लेकर अफवाह भी उड़ने लगी। हालांकि रिजर्व बैंक की ओर से  कहा गया कि 10 रुपए के सिक्के बंद नहीं किए गए हैं और अगर कोई दुकानदार 10 रुपए का सिक्का लेने से मना करता है तो यह अपराध होगा। आप नकली 10 रुपए के सिक्के की पहचान आसानी से कर सकते हैं।
 
बैंक अधिकारियों के मुताबिक 10 रुपए के सिक्के पर कोई रोक नहीं लगी है। अगर कोई व्यक्ति इसे लेने से मना करता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। आरबीआई के मापदंडों को मानने से इनकार करने पर आईपीसी की धारा 489ए से लेकर 489ई के तहत केस दर्ज किया जा सकता है। बैंक ने ऐसी अफवाहें फैलाने वालों को भी सख्त हिदायत दी। 
- असली सिक्के के दूसरी ओर भारत और इंडिया अलग-अलग लिखा हुआ रहता है, जबकि नकली में एक साथ लिखा हुआ है।
 
अगले पन्ने पर, ऐसे होगी नकली की पहचान...
 

- असली सिक्के में रुपए का चिह्न है, जबकि नकली में केवल 10 का अंक लिखा हुआ है।
 
- 10 रुपए के असली सिक्के पर कोई आड़ी रेखाएं नहीं रहती हैं, जबकि नकली सिक्के पर अशोक चक्र के ऊपर और नीचे आड़ी रेखाएं हैं। 
ये भी पढ़ें
ट्विटर 'दबंगों का श्मशान' है : चेतन भगत