मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Mike Hussey reveals why MS Dhoni is taking the guard in IPL 2024
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 27 मार्च 2024 (15:23 IST)

IPL 2024 में क्या MS धोनी नहीं उतरेंगें बल्लेबाजी के लिए? कोच ने किया खुलासा

‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम के कारण आठवें नंबर पर आ पा रहे हैं धोनी: हसी

IPL 2024 में क्या MS धोनी नहीं उतरेंगें बल्लेबाजी के लिए? कोच ने किया खुलासा - Mike Hussey reveals why MS Dhoni is taking the guard in IPL 2024
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने कहा कि ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम ने उनके बल्लेबाजी क्रम को लंबा कर दिया है जिससे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस आईपीएल में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आ पा रहे हैं।

वर्ष 2023 सत्र से शुरू किया गया ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम प्रत्येक फ्रेंचाइजी को पांच खिलाड़ियों को नामित करने की अनुमति देता है जिनमें से एक मैच के दौरान स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में खेल सकता है।

मंगलवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ सुपरकिंग्स की टीम छह विकेट पर 206 रन का विजयी स्कोर बनाने में सफल रही।हालांकि सात बल्लेबाजों के क्रीज पर उतरने के बावजूद धोनी के बल्लेबाजी के लिए आने का कोई संकेत नहीं मिलने के कारण उनके प्रशंसक थोड़े अधीर हो गए थे।

हसी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से मुख्य कोच (स्टीफन) फ्लेमिंग का निर्देश है कि मुकाबले को आगे बढ़ाते रहें। ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम ने बल्लेबाजी क्रम को लंबा कर दिया है जिसमें धोनी आठवें नंबर पर है जो कि शानदार है। वह अभी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं (नेट में)।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके कारण ऊपरी क्रम के बल्लेबाज सकारात्मक (आक्रमण) रुख अपना सकते हैं। उन्हें निश्चित रूप से कोच और कप्तान का समर्थन प्राप्त है। अगर वे ऐसा करते हुए आउट भी हो जाते हैं तो भी यह ठीक है और उनकी आलोचना नहीं की जाएगी। हम तेज खेलना जारी रखना चाहते हैं।’’

सुपरकिंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वालों में न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र भी शामिल थे जिन्होंने 20 गेंद पर 46 रन बनाकर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी।सत्र पूर्व ट्रेनिंग के दौरान रचिन के साथ कैसे काम किया, इस बारे में हसी ने कहा कि यह सब उन्हें ‘अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने’ की स्वीकृति देने के बारे में था।


उन्होंने कहा, ‘‘उसने बेहतरीन शुरुआत की है, यह देखना शानदार है। वह यहां काफी ऊर्जा के साथ आया है और अधिक सीखना चाहता है और टीम पर सकारात्मक प्रभाव डालना चाहता है। वह स्पष्ट दिमाग और अच्छे सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ उतरा है।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2024 मैच में कुत्ते के साथ की बदसलूकी, PETA ने लिया एक्शन