गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. kkr fan hides ball in his pants but police caught him in kkr vs mi match
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 14 मई 2024 (17:10 IST)

रिंकू सिंह के फैन ने पैंट में छुपाई गेंद, पुलिस के रिएक्शन का वीडियो हुआ वायरल

रिंकू सिंह के फैन ने पैंट में छुपाई गेंद, पुलिस के रिएक्शन का वीडियो हुआ वायरल - kkr fan hides ball in his pants but police caught him in kkr vs mi match
KKR Fan Tries to hide a ball during Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Match (Source : Video Grab)

KKR Fan Hides Ball in MI vs KKR Match : यह मामला है 11 मई का है जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपने घरेलु मैदान में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने खेला था, जब बल्लेबाज ने छक्का लगाया तो स्टैंड में खड़े रिंकू सिंह के एक यंग फैन ने गेंद को अपनी पेंट में छुपाने की कोशिश की लेकिन ऐसा करते हुए वो पुलिस के हाथों पकड़ा गया जिसका वीडियो मजाकिया अंदाज में वायरल हो रहा है।

पुलिसकर्मी बॉल को छुड़ा कर वापस प्लेयर्स की और फेक देता है और फिर उस फैन को डांटते हुए बाहर का रास्ता दिखाता है। एक यूजर ने लिखा कि पेंट में गेंद छुपाते हुए पकड़ा गया रिंकू सिंह का फैन वहीँ दूसरे ने लिखा कि गेंदबाजों को जब इसके बारे में पता चलेगा तो क्या रिएक्शन होगा।  
बात करें मैच कि तो बारिश के कारण यह मैच 16 ओवरों का हो गया था। पहले बैटिंग करते हुए KKR ने 7 विकेट पर 157 रन बनाए, 158 रन के टारगेट के जवाब में Mumbai Indians 8 विकेट पर 139 रन बनाकर सिमट गई। जीत के हीरो रहे वरुण चक्रवर्ती जिन्होंने 17 रन देकर दो विकेट लिए।  कोलकाता नाइट राइडर्स इस वक्त 19 पॉइंट्स के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर विराजमान है, उन्होंने 13 मैचों में 9 गेम जीते हैं।


कोलकाता प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है वहीँ मुंबई इंडियंस आईपीएल से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। कोलकाता का आखिरी मैच गुजरात टाइटंस के साथ 13 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में था जो कि बारिश की वजह से धूल गया और मैच के धुलने के साथ गुजरात आईपीएल से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी। कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मैच 19 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ है जो पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर है।  


ये भी पढ़ें
रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र में दो हिस्सों में खेले जाने की संभावना