सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Hardik Pandya said that it will take some time to find the reasons for the defeat MI vs KKR
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 4 मई 2024 (11:11 IST)

KKR से मिली शर्मनाक के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि हार की वजहों को ढूंढने में थोड़ा समय लगेगा

Kolkata Knight Riders के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए साझेदारी बनाने में विफल रही Mumbai Indians

MI vs KKR
KKR vs MI Hardik Pandya Statement : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में शुक्रवार को यहां 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 24 रन से हार का सामना करने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि हार की वजहों को ढूंढने में थोड़ा समय लगेगा।
 
मुंबई की टीम 18.5 ओवर में 145 रन पर आउट हो गई। टीम के लिए सिर्फ Suryakumar Yadav (56) ही बल्ले से बड़ा स्कोर बना पाए।
 
पंड्या ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘जाहिर तौर पर हम साझेदारियां नहीं बना सके और विकेट गंवाते रहे। बहुत सारे सवाल है और इन सब का जवाब ढूंढने में थोड़ा समय लगेगा।’’
 
उन्होंने केकेआर (Kolkata Knight Riders) की पारी को 169 रन तक रोकने के लिए गेंदबाजों की तारीफ की।
उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों ने इस पिच पर शानदार प्रदर्शन किया। अगर मैं गलत नहीं हूं तो दूसरी पारी में ओस के कारण विकेट बेहतर हो गया। हमें देखना होगा कि हम क्या बेहतर कर सकते हैं।’’
 
इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ आप खेल में संघर्ष करना जारी रखते है। मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों से यही कहता हूं। यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन आप चुनौती लेना पंसद करते है।’’ (भाषा) 

ये भी पढ़ें
ICC Rankings : भारत T20 और ODI में टॉप, टेस्ट में आस्ट्रेलिया फिर नंबर 1