मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. When Gautam Gambhir and Virat Kohli collided in a ugly face off ten years earlier
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 मई 2023 (17:22 IST)

10 साल पहले भी आपस में भिड़ चुके थे विराट कोहली और गौतम गंभीर, जानिए क्या हुआ था तब

10 साल पहले भी आपस में भिड़ चुके थे विराट कोहली और गौतम गंभीर, जानिए क्या हुआ था तब - When Gautam Gambhir and Virat Kohli collided in a ugly face off ten years earlier
Lucknow Super Giants/ लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर Gautam Gambhir/ गौतम गंभीर और Royal Challengers Bangalore/ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली पर यहां इकाना स्टेडियम में सोमवार को मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल द्वारा मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गंभीर और कोहली ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत द्वितीय श्रेणी के अपराध को स्वीकार किया है।इसी बीच, सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक पर भी उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।हालांकि यह विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच में पहली बार नोक झोंक नहीं हुई है। गौरतलब है कि आरसीबी की सुपर जायंट्स पर जीत के बाद कोहली और गंभीर के बीच एक बार फिर तीखी नोक-झोक देखने को मिली। दिल्ली के इन दोनों क्रिकेटरों की प्रतिद्वंदिता एक दशक पुरानी है जब गंभीर केकेआर के कप्तान हुआ करते थे। जानते हैं कि तब क्या हुआ था।
2013 के मैच में आपस में भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली

दरअसल हुआ यह था कि जीत के लिए 155 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली जब 35 रन के निजी स्कोर पर थे, तब लक्ष्मीपति बालाजी की गेंद पर सीमा रेखा पर इयान मोर्गन के हाथों लपक लिए गए थे। यह 10वें ओवर में विराट कोहली का विकेट मिलते ही बालाजी द्वारा अपनी खुशी व्यक्त करना जाहिर था लेकिन तभी गंभीर ने कुछ टिप्पणी कर दी थी जिसकी वजह से विराट कोहली उत्तेजित हो गए थे।

यदि रजत भाटिया बीच बचाव नहीं करते तो परिस्थितियां न जाने कौनसा रूप ले लेती और आईपील क्रिकेट के सीने पर दाग लगता सो अलग। रजत ने दोनों खिलाड़ियों को एक-दूसरे से दूर किया कि कहीं नौबत हाथापाई पर न आ जाए, लेकिन दुनिया के दो स्टार बल्लेबाज मैदान पर जिस तरह तू-तू, मैं-मैं पर उतर आए थे, उस घटना की अप्रिय तस्वीर पूरी दुनिया ने देख ली।इन दोनों के बीच हुई लड़ाई ने काफी लोगों को हैरान किया था क्योंकि दोनों भारत के लिए साथ खेलने के अलावा दिल्ली, उत्तर क्षेत्र और ओएनजीसी की टीम में भी एक साथ खेलते थे।

खिलाड़ियों को करना पड़ा बीच बचाव

इकाना स्टेडियम पर सोमवार रात दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गयी की सुपर जायंट्स के अमित मिश्रा, सहायक कोच विजय दहिया और आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को बीच बचाव के लिये आना पड़ा।आरसीबी की 18 रन की जीत के बाद कोहली और सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के बीच कुछ बहस हुई। कोहली इसके बाद सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स के साथ बातचीत कर रहे थे जब गंभीर उन्हें अपने साथ ले गये और विवाद शुरू हुआ।

दोनों खिलाड़ियों के बीच गंभीर ज्यादा उग्र दिखे और उन्हें सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों एवं सहायक कर्मियों द्वारा कोहली की ओर बढ़ने से बार-बार रोका गया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आरसीबी और सुपर जायंट्स के पिछले मैच में गंभीर ने दर्शकों को उंगली से चुप रहने का इशारा करके इस प्रतिद्वंदिता को हवा दी थी।
ये भी पढ़ें
अचानक से केएल राहुल की जगह कप्तान बने क्रुणाल पांड्या नहीं झेल पाए दबाव