सोमवार, 22 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Sunil Narine becomes third player to score thousand runs and scalp hundred wickets
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मई 2022 (16:18 IST)

ओपनिंग से लेकर 11वें नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं सुनील नारायण, आईपीएल में बनाए हैं 1000 रन और 100 विकेट

ओपनिंग से लेकर 11वें नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं सुनील नारायण, आईपीएल में बनाए हैं 1000 रन और 100 विकेट - Sunil Narine becomes third player to score thousand runs and scalp hundred wickets
सुनील नारायण की टीम कोलकाता को भले ही शनिवार को एक बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन सुनील नारायण के पास एक खास उपलब्धि हासिल हो गई।

वह 1000 रन पूरे करने वाले और साथ ही 100 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। उनके अलावा यह कारनामा सिर्फ 1 टीम के 2 ऑलराउंडर्स ने ही किया है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रविंद्र जड़ेजा और ड्वेन ब्रावो ने यह उपलब्धि हासिल की है।

अकेले किला लड़ा रहे थे सुनील नरायण

शनिवार को लखनऊ बनाम कोलकाता के मैच में जहां कोलकाता के लगातार विकेट गिर रहे थे तब सुनील नरायण ही टीम के हार का अंतर कम करने में लगे हुए थे ताकि नेट रन रेट को ज्यादा नुकसान ना पहुंचे।

उन्होंने सातवें क्रम पर आते हुए 1 छक्का और 3 चौके की मदद से 12 गेंदो में 22 रन बनाए। इस पारी के दौरान ही उन्होंने आईपीएल में 1000 रनों का आंकडा पूरा किया।

इससे पहले वह किफायती गेंदबाजी भी कर चुके थे। 4 ओवर में महज 20 रन देकर उन्होंने 1 विकेट चटकाया था। इस विकेट से आईपीएल में उनके विकेटों का शतक पूरा हुआ।

पहले से लेकर 11वें नंबर तक बल्लेबाजी कर चुके हैं सुनील नारायण

दिलचस्प बात यह है कि सुनील नारायण के साथ में कोलकाता के हर कप्तान ने प्रयोग किया है। यही कारण है कि उनको ओपनिंग से लेकर 11 वें नंबर तक बल्लेबाजी मिली है।

पहले वह सिर्फ अपनी स्पिन के लिए जाने जाते थे। उनको एक बार पिंच हिटर के तौर पर उपरी क्रम में भेजा गया और प्रयोग सफल रहा। इसके बाद तो सुनील नारायण का बल्लेबाजी क्रम लगातार बदलता ही रहा।कभी सलामी बल्लेबाजी तो कभी मध्यक्रम अब वह फिर निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए भेजे जाते हैं।

37 लाख से 6 करोड़ रुपए तक का सफर किया सुनील नारायण ने

2012 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने त्रिनिदाद के एक अनजाने मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण को ख़रीदा था। इस खिलाड़ी ने 2011 में चैंपियंस लीग टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनकी क़ीमत 5.23 करोड़ रूपये तक पहुंच गई। उस समय तक नारायण वेस्टइंडीज़ के लिए केवल तीन मैच खेले थे और उनका बेस प्राइज मात्र 37 लाख रूपये था।

2014 में नारायण को 9.5 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया। चार साल बाद 2018 की बड़ी नीलामी में नारायण को एक बार दोबारा 8.5 करोड़ में रिटेन किया गया। आईपीएल रिटेंशन के मुताबिक़ नारायण को केकेआर ने दूसरे खिलाड़ी के तौर पर इस बार रिटेन किया था। इस बार नारायण को सिर्फ़ छह करोड़ रूपये मिले, जो कि 2018 की उनकी क़ीमत से 29 प्रतिशत कम है।

IPL 2021 में सुनील नारायणने 14 मैचों में 16 विकेट लिए। वह कई बार टीम के लिए पहले नंबर या फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भी आए हैं। इस दौरा उनको रन गति बढ़ाने के लिेए फ्रैंचाइजी ने भेजा। कई बार फ्रैंचाइजी की यह कोशिश सफल भी हुई कई बार विफल भी।

IPL 2012 और 2014 की खिताबी जीत के थे अहम सदस्य

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की 2012 और 2014 में खिताबी जीत में स्पिनर सुनील नारायण ने अहम भूमिका निभाई थी। वह ही उस दौर के अकेले खिलाड़ी बचे हुए हैं, बाकी पूरे दल का कायकल्प हो गया है। खासकर मेगा नीलामी से पहले।
ये भी पढ़ें
पाक हिंदू स्पिनर दानिश कनेरिया पर अफरीदी बनाते थे इस्लाम कबूलने का दबाव!