कोलकाता और चेन्नई के इन खिलाड़ियों को लिया जा सकता है फैंटेसी टीम में
जीत के साथ अपना आईपीएल अभियान शुरू करने वाली किंग खान की कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को बुधवार को यहां महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी, जिसकी वजह सीएसके के सभी खिलाड़ियाें का फॉर्म में होना है, जबकि केकेआर इस समस्या से जूझ रही है।
केकेआर तीन मैचों में दो हार और एक जीत के साथ मात्र दो अंक लेकर पांचवें स्थान पर है, जबकि तीन बार की आईपीएल विजेता सीएसके तीन में से दो मैचों में शानदार और बड़ी जीत की बदौलत चार अंकों के साथ नंबर दो पर है। इतना ही नहीं उसकी नेट रन (+1.194) रेट भी सबसे ज्यादा है। यहां पर केकेआर के लिए एक और हार उसकी प्लेऑफ तक पहुंचने की राह मुश्किल कर सकती है। ऐसे में केकेआर इस मुकाबले को किसी भी हाल में जीतना चाहेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स कागज पर कोलकाता नाइट राइडर्स से बीस नजर आ रही है। इस कारण खिलाड़ियों का अनुपात 6:5 से ज्यादा नहीं होना चाहिए (किसी भी टीम से)। आईपीएल में पक्के तौर से कुछ भी नहीं कहा जा सकता एक खिलाड़ी मैच का रुख पलट देता है।
अब जान लेते हैं कि किस वर्ग में किन खिलाड़ियों को लेने पर आपको फैंटेसी टीम में मिल सकते हैं अधिकतम अंक
विकेट कीपर- इस वर्ग में दोनों ही विकेटकीपर का यह सीजन अच्छा नहीं रहा है। कोलकााता के दिनेश कार्तिक हों या फिर चेन्नई के धोनी। लेकिन कम से कम एक विकेटकीपर को चुनना अनिवार्य है तो कार्तिक का ही चयन बेहतर रहेगा।
बल्लेबाज- इस वर्ग में नितीश राणा को छोड़कर बाकी सभी चेन्नई के बल्लेबाजों को शामिल करने की सलाह दी जाती है। ओपनर नीतीश राणा को छोड़ दिया जाए तो अभी तक केकेआर का कोई भी बल्लेबाज प्रभावी और मैच विजयी प्रदर्शन नहीं कर पाया, चाहे वह भारतीय खिलाड़ी हो या ओवरसीज।
चेन्नई सुपर किंग्स से फाफ डू प्लेसिस और सुरेश रैना को शामिल किया जा सकता है। दोनों ही इस टूर्नामेंट में एक एक अर्धशतक बना चुके हैं।
ऑलराउंडर- इस वर्ग में विकल्पों की अधिकता रहेगी खासकर चेन्नई की टीम से। सैम करन, मोइन अली, रविंद्र जड़ेजा तीनों बेहतरीन ऑलराउंडर है। इस बार सैम करन को ड्रॉप कर मोइन अली और रविंद्र जड़ेजा को लिया जा सकता है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के शाकिब अल हसन को मौका दिया जा सकता है।
गेंदबाज- इस टूर्नामेेंट में गेंदबाज बल्लेबाज पर हावी दिखे हैं इस कारण से गेंदबाजों का चुनाव सोच समझकर करना चाहिए। कोलकाता के पैट कमिंस और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है। वहीं चेन्नई के लिए एक मैच में मैन ऑफ द मैच रहे दीपक चहर को भी इस वर्ग में रखा जाना चाहिए। (वेबदुनिया डेस्क)
(अलग अलग फैंटेसी प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ियों के अलग अलग अंक होते हैं इस कारण कुल अंको के हिसाब से अपनी टीम बनाए)