• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. 10 takeaways from the RR vs CSK match
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 (22:15 IST)

IPL 2021 का तीसरा मैच जिसमें कोई बल्लेबाज नहीं बना सका 50 रन, जानिए RR vs CSK मैच की 10 बड़ी बातें

IPL 2021 का तीसरा मैच जिसमें कोई बल्लेबाज नहीं बना सका 50 रन, जानिए RR vs CSK मैच की 10 बड़ी बातें - 10 takeaways from the RR vs CSK match
आईपीएल 2021 का एक और मैच ऐसा हुआ जो लग रहा था कि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम  के पक्ष में जा रहा है लेकिन गया पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम के साथ। एक दिलचस्प बात यह देखने में आयी कि चेन्नई की चेपॉक की ही नहीं अब मुंबई की वानखेड़े की पिच भी धीमी होने लग गई है। 
 
आल राउंडर रवींद्र जडेजा (28 रन पर दो विकेट और चार कैच) और मोईन अली (सात रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल मुकाबले में सोमवार को 45 रन से पराजित कर दिया।
 
चेन्नई ने फाफ डू प्लेसिस (33), मोईन अली (26) और अंबाटी रायुडू (27) की आतिशी पारियों से 20 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर राजस्थान को नौ विकेट पर 143 रन पर रोककर मुकाबला 45 रन से अपने नाम किया।जान लेते हैं इस मैच की 10 बड़ी बातें
 
1) लगातार 3 टॉस जीतने वाले संजू सैमसन इस सीजन के पहले कप्तान बने।
 
2) महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई के तीसरे मैच में बल्लेबाज के तौर पर आईपीएल 2021 में अपना खाता खोला।
 
3) रियान पराग ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 3 कैच पकड़े। मैच में 3 कैच पकड़ने वाले वह राजस्थान के छठे खिलाड़ी हैं।
 
4) दोनों ही टीमों के पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच गेंदबाजों (जयदेव उनादकट और दीपक चाहर) को एक भी विकेट नहीं मिला।
 
5) दोनों ही टीमों ने पहले पॉवरप्ले (1 से 6 ओवर) में 2 विकेट गंवाए।
 
6) दोनों ही टीमों का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक लगाने में नाकामयाब रहा। यह आईपीएल 2021 का ऐसा तीसरा मैच है।
 
7) रविंद्र जड़ेजा ने  आज 4 कैच पकड़े। ऐसा करने वाले वह चेन्नई के दूसरे खिलाड़ी बने।
 
8) चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में  16वीं बार 45 और उस से ज्यादा रनों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
 
9) ज़ॉस बटलर इस पूरे मैच के टॉप स्कोरर रहे लेकिन अपनी टीम को मैच नहीं जिता सके। ऐसा राजस्थान के साथ इस सीजन में दूसरी बार हुआ है।
 
10) कप्तान के तौर पर यह धोनी का 200वां आईपीएल मैच था जो उन्होंने जीता। इससे पहले धोनी पहला और सौंवा मैच भी जीत चुके हैं।