गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Rohit Sharma and Eoin morgan opened up after the match
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (01:21 IST)

IPL 2021: हर पल पलटने वाले मैच के बाद यह कहा मुंबई और कोलकाता के कप्तानों ने

IPL 2021: हर पल पलटने वाले मैच के बाद यह कहा मुंबई और कोलकाता के कप्तानों ने - Rohit Sharma and Eoin morgan opened up after the match
चेन्नई:जीत के मुहाने पर खड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में 10 रन से हराने के बाद मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जिस तरह से उनकी बल्लेबाजी हो रही थी उसे देखते हुए यह बहुत ही शानदार वापसी रही।
 
मुंबई इंडियन्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन पर ऑल आउट हो गयी थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 15 ओवर में चार विकेट पर 122 रन बना लिये थे। केकेआर को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए सिर्फ 31 रन चाहिये था लेकिन मुंबई के गेंदबाजों उन्हें महज 20 रन बनाने दिये।
 
रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ बल्लेबाजी के समय वे (केकेआर) जैसी स्थिति में था उसके मुताबिक यह शानदर वापसी है। जो भी गेंदबाजी के लिए आया वह टीम के लिए योगदान देना चाहता था।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ इस मैच से हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा। कई सकारात्मक चीजें रही। केकेआर ने शुरू के छह ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन पावरप्ले के बाद राहुल चाहर ने अहम विकेट चटकाकर हमारी वापसी करायी। कृणाल ने भी बाद भी बेहतरीन गेंदबाजी की।’’
उन्होंने जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मैं सभी गेंदबाजों की तारीफ कर सकता हूं। टीम के लिए यह अच्छा है।’’
 
उन्होंने मुश्किल पिच पर शानदार बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि टीम को आखिरी ओवरों में रन बनाने का तरीका खोजना होगा।
 
रोहित ने कहा, ‘‘ यह लगातार दूसरी बार है जब हम आखिरी ओवरों में रन नहीं बना सके। हमें 15-20 रन और बनाना चाहिये थे। हमें इससे निपटने का तरीका ढूंढना होगा। सूर्यकुमार ने उस लय का जारी रखा है जो भारतीय टीम के साथ दिखाया था। वह बहुत बेखौफ होकर खेलता है। उसके बड़े शॉट से यह नहीं लगता कि वह कोई जोखिम उठा रहा है।’’
 
मैन ऑफ द मैच राहुल चाहर ने कहा कि उन्हें पता था कि इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिलेगी और वह शुभमन गिल को आउट करने में सफल रहेंगे।
 
मैच में 27 रन देकर चार विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘केकेआर ने अच्छी शुरुआती की थी लेकिन मुझे पता था कि पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी। मैं यहां दो-तीन सत्रों में खेल चुका हूं इसलिए गिल को आउट करने का भरोसा था। मैं उसे अंडर-19 क्रिकेट के दिनों से जानता हूं। मुझे पता था कि क्या करना है।’’
केकेआर के कप्तान ने इस हार को निराशाजनक करार दिया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ हां यह निराशाजनक है। मैच पहली पारी के बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते समय ज्यादातर समय तक हमारी पकड़ में था। हमने कुछ गलतियां की लेकिन उसे ठीक करने की कोशिश करेंगे। हम आखिरी 10 ओवर में अच्छा नहीं खेले।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई की टीम काफी समय से ऐसे (आखिरी ओवरों में बेहतर गेंदबाजी) खेल रही है। यह ऐसा है जिस पर हमें ध्यान देना होगा।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
टी 20 में लगाई टेस्ट की फील्डिंग, रोहित की कप्तानी की हुई चौतरफा तारीफ