साल 2012 से वानखेड़े में नहीं जीत पाई है कोलकाता नाइट राइडर्स, यह है इस मैच की 10 बड़ी बातें
कोलकाता नाईट राइडर्स ने आंद्रे रसेल (54) और पैट कमिंस (नाबाद 66) की शानदार आतिशी पारियों से चेन्नई सुपर किंग्स के तीन विकेट पर 220 रन के विशाल स्कोर को बौना साबित करने का पूरा प्रयास किया लेकिन चेन्नई ने अंत में यह मुकाबला 18 रन से जीत लिया और रोमांचक जीत अपने नाम की।(फोटो सौजन्य- UNI)
चेन्नई ने फाफ डू प्लेसिस (नाबाद 95) और अंशुमान गायकवाड (64) के शानदार अर्धशतकों की मदद से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को 20 ओवर में तीन विकेट पर 220 रन का मजबूत स्कोर बना लिया लेकिन कोलकाता की टीम 19.1 ओवर में 202 रन पर सिमट गयी। चेन्नई की चार मैचों में यह तीसरी जीत रही जबकि कोलकाता को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
अंतिम ओवरों में रोमांचक हुए इस मैच की जान लेते हैं 10 बड़ी बातें-
1) फाफ ड्यू प्लेसिस ने टी-20 में अपने 6000 रन पूरे किए।
2) चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। यह इस टूर्नामेंट की पहले विकेट के लिए दूसरी शतकीय साझेदारी थी।
3) पैट कमिंस ने 4 ओवर में 58 रन दिए, यह इस सीजन सबसे मंहगे गेंदबाजी स्पैल्स में शामिल है।
4) धोनी और रोहित के बाद दिनेश कार्तिक 200वां आईपीएल मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने।
5) विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक ने 100वां छक्का लगाया।
6) चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना सर्वाधिक स्कोर (220 रन) और टूर्नामेंट का दूसरा सर्वाधिक स्कोर बनाया।
7) कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले पॉवरप्ले में ही अपनी आधी टीम गंवा दी।
8) आंद्रे रसेल ने 21 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया, यह इस टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।
9) पैट कमिंस ने भी 22 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 34 गेंदो में 4 चौके और 6 छक्के लगाकर 66 रन बनााए। यह बल्ले से उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
10) साल 2012 से वानखेड़े मेें मुंबई इंडियन्स एक भी मैच नहीं जीत पायी है।