• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Tewatia's outstanding performance wins Steve Smith's heart
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 सितम्बर 2020 (02:38 IST)

IPL 2020 : राहुल तेवतिया के लाजवाब प्रदर्शन ने राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ का दिल जीता

IPL 2020 : राहुल तेवतिया के लाजवाब प्रदर्शन ने राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ का दिल जीता - Tewatia's outstanding performance wins Steve Smith's heart
File Photo : Steve Smith
शारजाह। शेल्‍डन कॉटरेल के 18वें ओवर में राहुल तेवतिया द्वारा लगाए गए 5 छक्कों से सजी तूफानी पारी (31 गेंदों पर 53 रन) ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ का दिल जीत लिया। स्मिथ ने राहुल पारी की जमकर प्रशंसा करते हुए रविवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दर्ज की गई रिकॉर्ड जीत को विशेष करार दिया।
 
किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मयंक अग्रवाल (106) के शतक से 2 विकेट पर 223 रन बनाए लेकिन रॉयल्स ने छह विकेट पर 226 रन बनाकर आईपीएल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बना दिया। उसकी जीत के नायक संजू सैमसन (85) और तेवतिया (53) रहे। तेवतिया ने शेल्‍डन कॉटरेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच का पासा पलटा।
 
स्मिथ ने मैच के बाद कहा, ‘यह जीत विशेष है। क्या ऐसा नहीं है। तेवतिया का कोटरेल के खिलाफ दिखाया गया, प्रदर्शन लाजवाब था। हमने तेवतिया को जैसा नेट्स पर देखा था, वही कॉटरेल के ओवर में दिखा। उन्होंने टाइमआउट के दौरान मुझसे कहा था कि हम अब भी जीत सकते हैं।’
 
उन्होंने कहा, ‘कॉटरेल पर लगाए गए छक्कों से हमने वापसी की। इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने फिर से लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने पिछले मैच में चार छक्के लगाए थे और आज दो छक्के लगाए। इससे पहले गेंदबाजों ने भी अच्छी वापसी की क्योंकि एक समय लग रहा था कि हमें 250 रन के लक्ष्य का पीछा करना होगा।’ 
स्मिथ ने सैमसन की तारीफ भी की, जिन्होंने जोस बटलर का विकेट जल्दी निकलने के बाद कप्तान के साथ 81 रन की साझेदारी की थी। स्मिथ ने कहा, ‘संजू बहुत अच्छी तरह से हिट कर रहे थे। वह हर किसी पर से दबाव हटा रहे थे। यहां मैदान छोटा था लेकिन उसके शॉट किसी भी मैदान पर 6 रन के लिए जाते।’
 
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि उनकी टीम को हार के बावजूद निराश होने की जरूरत नहीं है। राहुल ने कहा, ‘यही टी20 क्रिकेट है। हमने कई बार ऐसा देखा है। हमें निराश होने की जरूरत नहीं है। हमने कई चीजें अच्छी की लेकिन आपको जीत का श्रेय उन्हें देना होगा। दबाव में गेंदबाज गलतियां कर सकते हैं। हमें मजबूत वापसी करनी होगी।’
 
उन्होंने कहा, ‘मैं अपने गेंदबाजों के साथ हूं। एक मैच बुरा हो सकता है। अच्छी बात यह है कि ऐसा टूर्नामेंट के शुरू में हुआ है। हम मजबूत वापसी कर सकते हैं। इस तरह के छोटे मैदान पर बड़ा स्कोर वास्तव मायने नहीं रखता। गेंदबाज आखिरी ओवरों में रन लुटा रहे हैं।’
 
'मैन ऑफ द मैच' सैमसन ने कहा, ‘मैं पिछले साल से ही अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं। मैं बहुत अच्छी मनोदशा में हूं और अपने खेल में किसी तरह का बदलाव नहीं चाहता हूं। मैंने यह हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। मैंने खुद से कहा कि मेरे पास इस शानदार खेल में 10 साल हैं और मुझे इन 10 वर्षों में सब कुछ झोंक देना है।’ 
ये भी पढ़ें
IPL 2020 में दूसरी बार मना 'Super Sunday', पंजाब की तश्तरी से राजस्थान ने छीना 'जीत का निवाला'