शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Rajasthan Royals records highest IPL run chase, beat KXIP by 4 wickets
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 सितम्बर 2020 (00:01 IST)

IPL 2020 : संजू सैमसन और राहुल तेवतिया के छक्कों की बरसात से जीता राजस्थान

IPL 2020 : संजू सैमसन और राहुल तेवतिया के छक्कों की बरसात से जीता राजस्थान - Rajasthan Royals records highest IPL run chase, beat KXIP by 4 wickets
(Photo: UNI)
शारजाह। विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) (85) और राहुल तेवतिया (53) के छक्कों की बरसात से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने विशाल लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) पर रविवार को 3 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत दर्ज की और आईपीएल (IPL) में नया रिकॉर्ड बना दिया।
पंजाब ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (106) के पहले आईपीएल शतक और उनकी कप्तान लोकेश राहुल (69) के साथ उनकी पहले विकेट के लिए 183 रन की बड़ी साझेदारी की मदद से 20 ओवर में 2 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर बनाया लेकिन राजस्थान ने 19.3 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली।
राजस्थान ने आईपीएल इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल की। सैमसन और तेवतिया ने सात-सात छक्के उड़ाकर पंजाब के हाथों से जीत छीन ली। तेवतिया ने 18वें ओवर में तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल की गेंदों पर पांच छक्के उड़ाकर मैच का पलड़ा राजस्थान की तरफ झुका दिया। राजस्थान की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि पंजाब को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
 
इससे पहले मयंक ने आईपीएल में अपना पहला शतक बनाया और उन्होंने 50 गेंदों पर 106 रन में 10 चौके और सात छक्के लगाए। उन्होंने 45 गेंदों में शतक पूरा किया और आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक बना डाला। मयंक ने अपना अर्द्धशतक 26 गेंदों में पूरा किया और अगले 50 रन 19 गेंदों में ठोक डाले।
 
राहुल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 54 गेंदों पर 69 रन में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। मयंक और राहुल ने पहले विकेट के लिए 163 ओवर में 183 रन की विशाल साझेदारी की। आईपीएल इतिहास में पंजाब की तरफ से यह सबसे बड़ी साझेदारी थी। ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 13 और निकोलस पूरन ने नाबाद 25 रन बनाकर पंजाब को 223 तक पहुंचाया लेकिन पंजाब के गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके।
 
मयंक इस शतक के साथ पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक, विजय हजारे ट्रॉफी वन-डे टूर्नामेंट में 150 से ज्यादा रन, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में शतक और आईपीएल में शतक बनाया है।
 
पंजाब ने 6 ओवर के पॉवरप्ले में 60 रन और 10 ओवर में 110 रन बनाए थे। पंजाब ने अगले 10 ओवर में 113 रन ठोके और टीम विशाल स्कोर पर पहुंच गई। मयंक को टॉम करेन और राहुल को अंकित राजपूत ने आउट किया। जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में 46, श्रेयस गोपाल ने 44 और करेन ने 44 रन लुटाए। सैमसन को उनकी मैच विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। वे लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : राहुल तेवतिया के लाजवाब प्रदर्शन ने राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ का दिल जीता