गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. suresh raina returned back from ipl 2020 tour due to incident with family member
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अगस्त 2020 (18:35 IST)

IPL 2020 : पठानकोट में डकैतों के हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत, 4 घायल

IPL 2020 : पठानकोट में डकैतों के हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत, 4 घायल - suresh raina returned back from ipl 2020 tour due to incident with family member
चंडीगढ़। डकैतों के कथित हमले में क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार बताए जा रहे 58 साल के एक शख्स की मौत हो गई, जबकि उनके परिवार के 4 सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।  आईपीएल 2020 के लिए दुबई गए सुरेश रैना भारत लौट आए हैं।
 
मृत व्यक्ति की पहचान सरकारी ठेकेदार अशोक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पंजाब के पठानकोट जिले में माधोपुर के समीप थरियाल गांव में 19-20 अगस्त की दरमियानी रात यह वारदात हुई।
पुलिस के मुताबिक लूट के इरादे से आए ‘काले कच्छेवाला’ गिरोह के 3-4 सदस्यों ने अशोक कुमार और उनके परिवार के सदस्यों पर हमला बोल दिया। उस वक्त वे सभी मकान की छत पर सो रहे थे। सिर में चोट लगने से अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। 
 
पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने कुमार की मौत की पुष्टि की। उनका कहना है कि वे इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि वे क्रिकेटर रैना के रिश्तेदार थे। कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अशोक कुमार सुरेश रैना के फूफा थे। खुराना ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार डकैत कुछ नकद और गहने लेकर चंपत हो गए।
 
पुलिस का कहना है कि कुमार की 80 वर्षीय मां सत्या देवी, उनकी पत्नी आशा देवी, बेटे अपिन और कौशल घायल हो गए। पठानकोट के पुलिस अधीक्षक प्रभजोत सिंह विर्क के अनुसार सत्यादेवी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि अन्य का उपचार चल रहा है। सुरेश रैना 21 अगस्त को बाकी टीम के साथ दुबई पहुंचे थे, लेकिन भारत लौट आ गए हैं।

सीएसके शिविर से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सुरेश की अनुपस्थिति सीएसके के लिए एक बड़ा झटका होगा और वे आईपीएल के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन का बयान ट्वीट किया।
इसमें लिखा है कि 'सुरेश रैना निजी कारणों के चलते भारत लौट गए हैं। आईपीएल के बाकी सीजन के लिए वे उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से रैना और उनके परिवार को पूरा सहयोग किया जाएगा। (इनपुट भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्लीवासियों को केजरीवाल सरकार की राहत, लगातार छठे साल बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं