शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. क्या CSK से कोई विवाद है सुरेश रैना के IPL छोड़ने की असली वजह?
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : सोमवार, 31 अगस्त 2020 (08:09 IST)

IPL 2020 : क्या CSK से कोई विवाद है सुरेश रैना के IPL छोड़ने की असली वजह?

Suresh Raina | क्या CSK से कोई विवाद है सुरेश रैना के IPL छोड़ने की असली वजह?
IPL 2020 : आईपीएल 2020 शुरू होने में कुछ दिन शेष बचे हैं। आईपीएल के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)के तूफानी बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईपीएल 2020 (IPL) से अपना नाम वापस ले लिया है। रैना शनिवार को दुबई से भारत वापस लौट आए थे।
सुरेश रैना के स्वदेश वापसी को लेकर मीडिया में अलग-अलग कारण सामने आ रहे हैं। पहले खबरें आ रही थीं कि रैना इसलिए आईपीएल छोड़कर लौट आए हैं क्योंकि पठानकोट में उनके रिश्तेदारों पर डकैतों ने हमला कर दिया था।

अब खबरें आ रही हैं कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप में 2 खिलाड़ियों समेत कुल 10 लोग कोविड- 19 (Covid- 19) की चपेट में आने के बाद रैना ने स्वदेश लौटने का फैसला लिया। मीडिया खबरों के मुताबिक 3 दिन में 2 खिलाड़ियों समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो रैना को अपनी सुरक्षा के लिए यह ठीक नहीं लगा। वे अपने परिवार से दूर इन मुश्किल हालात में नहीं बने रहना चाहते थे।

चेन्नई के खिलाड़ी दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ समेत सपॉर्टिंग स्टाफ को मिलाकर कुल 10 लोगों की कोरोना जांच पॉजिटिव आई। इसके बाद से ही चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में हड़कंप मचा हुआ है। एक अन्य खबर यह भी आ रही है कि सुरेश रैना दुबई में होटल में मिले कमरे से खुश नहीं थे, इसलिए नाराज होकर भारत लौट आए। रैना उस होटल के कमरे से खुश नहीं थे जो उन्हें दिया गया था।

रैना कोरोना को लेकर कठोर प्रोटोकॉल चाहते थे और वह उसी तरह के कमरे की मांग कर रहे थे जो धोनी को दिया गया था। यह भी सामने आया कि टीम जिस होटल में क्वारंटाइन थी वहां रैना के कमरे में उचित बालकनी नहीं थी। खबर है कि धोनी ने भी रैना को मनाने की कोशिश की थी।

कमरे को लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स के मैनेजमेंट और रैना में विवाद हुआ था। हालांकि इन खबरें की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने आधिकारिक ट्वीट में लिखा था कि निजी कारणों से रैना स्वदेश वापस लौट रहे हैं।
ये भी पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ समाप्त हो चुका है रैना का सफर?