• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. young man married cooker
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (21:23 IST)

युवक ने की कुकर से शादी, तस्‍वीरें हो रहीं वायरल...

युवक ने की कुकर से शादी, तस्‍वीरें हो रहीं वायरल... - young man married cooker
आपने अब तक कई तरह की शादियां देखी होंगी, लेकिन इंडोनेशिया में एक ऐसी अजीबोगरीब शादी हुई है, जिसे जिसने भी देखा और सुना वह हैरान रह गया। दरअसल यहां एक युवक ने चावल पकाने वाले कुकर से शादी रचा ली। युवक की शादी की ये तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

खबरों के अनुसार, एक इंडोनेशियाई युवक ने अपने प्‍यारे कुकर से शादी रचा ली। शादी की यह तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में दूल्हा और दुल्हन एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में दूल्हा शादी के कागजात पर हस्ताक्षर करते दिखाई दे रहा है तो वहीं दूसरी तस्वीर में वो अपनी दुल्हन को किस करते दिख रहा हैं।

यूजर्स इन फोटोज को देख काफी हैरान हैं और कमेंट के जरिए अपनी सवाल पूछ रहे हैं। तस्वीर में दिख रहा शख्स कहरोल अनम है, जिसने 20 सितंबर को राइस कुकर के साथ अपनी शादी की घोषणा करने के लिए अपने फेसबुक पेज पर तस्वीरें पोस्ट की थीं।

इस शख्स का नाम खोइरुल अनाम है। खोइरुल इंडोनेशिया का बहुत ही फेमस सोशल मीडिया स्टार है। इतना ही नहीं, इस युवक ने 4 दिन बाद ही प्रेशर कुकर को तलाक भी दे दिया।
ये भी पढ़ें
Corona महामारी के दौरान बच्चों के खिलाफ अपराध के रोजाना दर्ज हुए 350 मामले