बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Yoga Programme, SCO Office Beijing, Yoga
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जून 2018 (16:13 IST)

बीजिंग के एससीओ कार्यालय में पहली बार हुआ योग कार्यक्रम का आयोजन

बीजिंग के एससीओ कार्यालय में पहली बार हुआ योग कार्यक्रम का आयोजन - Yoga Programme, SCO Office Beijing, Yoga
सांकेतिक फोटो

बीजिंग। शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) में शनिवार को पहली बार योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही चीन में संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हो गई। संयुक्त राष्ट्र ने 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया।


चीन में लोग योग को काफी पसंद करते हैं। यहां प्रत्‍येक साल योग दिवस का आयोजन किया जाता है। हालांकि एससीओ मुख्यालय में पहली बार योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। एससीओ के महासचिव राशिद अलीमोव के अलावा इस कार्यक्रम में चीन में भारत के राजदूत गौतम बम्बावले, उनकी पत्नी अमिता बम्बावले और कई देशों के राजदूतों सहित चीन में योग को पसंद करने वाले लोगों ने हिस्सा लिया।

एससीओ में चीन, रूस, पाकिस्तान, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान सदस्य हैं। इस संगठन में भारत और पाकिस्तान पूर्णकालिक सदस्य के रूप में पिछले बार ही शामिल हुए हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
स्कॉटलैंड के आर्ट स्कूल में लगी भीषण आग, बचाव कार्य में जुटे दमकलकर्मी