गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Wedding took off on flight
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 जनवरी 2018 (11:56 IST)

फ्लाइट में पायलट ने किया एयर होस्टेस को प्रपोज

flight
न्यू यॉर्क। फ्लाइट में यात्रा करना किसी के लिए बोरिंग हो सकती है। लेकिन डेट्रॉइट से ओक्लाहोमा शहर के लिए जाने के लिए बैठे यात्रियों के लिए यात्रा का एक दृश्य काफी खास बन गया। फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देख पेसेंजर्स हैरान हुए बिना नहीं रह सके। फ्लाइट में पायलट ने एयर होस्टेस को प्रपोज कर दिया चूंकि यह सब यात्रियों के सामने हो रहा था इसलिए इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया।
 
फ्लाइट अटेंडेंट लॉरेन गिब्स ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में 24 दिसंबर को इस वीडियो को पोस्ट किया था। पायलट का प्रपोज करता ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर हंसी आ रही है। लॉरेन गिब्स ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में 24 दिसंबर को पोस्ट किया था जहां उन्होंने वीडियो और खूबसूरत रिंग के साथ लिखा था- 'पिछली रात प्लेन में सभी पेसेंजर्स के सामने मैंने अपने दोस्त को हां बोला।'
 
वीडियो की शुरुआत होती है पायलट जॉन इमरसन से जहां वे यात्रियों को उड़ान के बारे में जानकारी दे रहे हैं। फिर उन्होंने पेसेंजर्स से कहा- 'आज मेरे और लॉरेन के लिए स्पेशन दिन है। आज हमारी एनिवर्सिरी है और वह हमारी सबसे खास फ्लाइट अटैंडेंट है। मैं चाहता हूं कि लोगों को आज का दिन हमेशा याद रहे। मैं अपनी लाइफ लॉरेन के साथ बिताना चाहता हूं।' 
 
इतना कहकर जॉन ने जेब से कुछ निकाला और घुटनों पर बैठकर लॉरेन को प्रपोज कर दिया जिसे देख लॉरेन हैरान रह गईं और 'हां' कहते ही जॉन को किस कर दिया। जिसके बाद जॉन ने लोगों को पूछा- 'इन्होंने हां बोला! क्या आप सुन सकते हैं।' जिसके बाद केबिन में सभी तालियां बजाने लगे। इस वीडियो को अब तक करीब 2 लाख व्यूज मिल चुके हैं। करीब चार हजार लोग लाइक कर चुके हैं और इस पोस्ट को 250 लोग शेयर कर चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
ड्रैगन के मंदिरों के बारे में कभी सुना है !