सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. United Nations Migration Agreement
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 नवंबर 2018 (11:21 IST)

संयुक्त राष्ट्र को बड़ा झटका, प्रवास समझौते से ऑस्ट्रेलिया ने भी बनाई दूरी

संयुक्त राष्ट्र को बड़ा झटका, प्रवास समझौते से ऑस्ट्रेलिया ने भी बनाई दूरी - United Nations Migration Agreement
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि वह संयुक्त राष्ट्र के उस प्रवासन समझौते को स्वीकार नहीं करेगा जिससे अमेरिका और कई अन्य यूरोपीय देश पहले ही किनारा कर चुके हैं।


प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने देश के गृह एवं विदेश मंत्रियों के साथ एक संयुक्त बयान में कहा कि समझौते को स्वीकार करना, ऑस्ट्रेलिया में अवैध प्रवेश के खतरे को और तस्करी व्यापार में लिप्त लोगों से निपटने में मुश्किल से मिली सफलता को बेकार करने को बढ़ावा दे सकता है।

मॉरिसन ऑस्ट्रेलिया की उस सख्त नीति के निर्माता हैं जिसके तहत उन शरणार्थियों को हिरासत में ले लिया जाता है जो नौकाओं के जरिए देश में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं।
ये भी पढ़ें
बारात में बदमाशों ने दूल्हे को मारी गोली, जख्मी हालत में किया विवाह