संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमार से की शांतिपूर्ण समाधान की अपील
संयुक्त राष्ट्र। म्यांमार के रखाइन में सशस्त्र विद्रोहियों और राष्ट्रीय सुरक्षाबलों के बीच कुछ झड़पें होने के बीच एक शीर्ष संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार अधिकारी ने दोनों पक्षों से शांतिपूर्ण समाधान तलाशने की अपील की है।
म्यांमार के मानवीय समन्वयक कनूट ओस्टबी ने यूएन न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में संघर्ष के बढ़ने की आशंका के बीच सभी पक्षों से स्थिति का एक शांतिपूर्ण समाधान खोजने का आग्रह किया है।
ओस्टबी ने कहा कि हिंसा से प्रभावित सभी लोगों की मदद करने के लिए यह भी महत्वपूर्ण है कि मानवीय पहुंच बेहतर हो। ओस्टबी ने उल्लेख किया कि हाल के दिनों में लड़ाई में करीब 4500 लोग विस्थापित हुए हैं।