• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Thousands stranded as US Customs computer system crashes
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (11:18 IST)

अमेरिका में सिस्टम ठप, हजारों यात्री परेशान

US Customs computer system
वाशिंगटन। पूरे अमेरिका में सीमाशुल्क सेवा की कंप्यूटर प्रणाली में खराबी आ जाने के कारण हजारों यात्री देश में आधिकारिक प्रवेश की मंजूरी के इंतजार में हवाईअड्डों पर कतार में खड़े हैं। अधिकारियों और अमेरिकी मीडिया ने यह जानकारी दी।
 
अमेरिका और कैरेबिया के लिए एक प्रमुख केंद्र फोर्ट लॉडरडेल हवाईअड्डे ने ट्विटर पर बताया, 'देशभर में सीमाशुल्क एवं सीमा सुरक्षा का कामकाज बाधित हो गया है। सिस्टम के फिर से काम शुरू करने तक यात्रियों की आवाजाही प्रक्रिया में देरी होने की आशंका है।'
 
सीमाशुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कई हवाईअड्डों पर कामकाज में बाधा आ रही है और वे इस तकनीकी बाधा को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठा रहे हैं। लेकिन सीमाशुल्क मंजूरी नहीं मिलने के कारण अमेरिका पहुंचे उन हजारों थके-मांदे और घबराए यात्रियों के लिए उठाए जा रहे ये कदम पर्याप्त रूप से तत्काल नहीं हैं।
 
मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि इसके कारण 30 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विमानों के यात्री प्रभावित हुए हैं। एक यात्री ने लगभग इस अधिकारी को बताया कि कतार में इंतजार कर रहे दो व्यक्ति बेहोश हो गए।
 
मियामी इंटरनेशनल ने ट्वीट कर देरी को लेकर खेद व्यक्त किया है। इसने ट्विटर पर पोस्ट किया कि वे इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिन हवाईअड्डों के इससे प्रभावित होने की जानकारी है उनमें मियामी इंटरनेशनल, अटलांटा हार्ट्सफील्ड, बोस्टन लोगन और फोर्ट लॉडरडेल शामिल हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नोटबंदी के बाद एक और परेशानी, कार्ड ट्रांजेक्शन पर लगेगा चार्ज