सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Terrorism, terrorist attacks, firing, death
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 मार्च 2018 (18:15 IST)

फ्रांस के दो इलाकों में गोलीबारी, 2 की मौत, 12 से अधिक घायल

फ्रांस के दो इलाकों में गोलीबारी, 2 की मौत, 12 से अधिक घायल - Terrorism, terrorist attacks, firing, death
पेरिस। दक्षिण पश्चिम फ्रांस के एक ही इलाके में दो अलग-अलग मामलों में आतंकियों की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी में दो लोगों मौत हो गई, जबकि इस दौरान 12 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में कुछ पुलिसकर्मी भी बताए जा रहे हैं।


सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि एक व्‍यक्ति को कारकसोन में गोली लगी, जबकि एक आतंकी ने सुबह यहां से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित त्रेब्स शहर में स्थित एक सुपर मार्केट में गोलीबारी की। इस दौरान एक व्‍यक्ति की मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'शख्‍स सुपर मार्केट 'सुपर यू' में सुबह करीब सवा 11 बजे घुसा था, वहां से गोलियां चलने की आवाज सुनी गईं। स्थानीय अधिकारियों ने ट्वीट किया कि इलाके में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से खबर है कि हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने ली है।
ये भी पढ़ें
राज्‍यसभा चुनाव के लिए 7 राज्‍यों की 26 सीटों पर चुनाव जारी