बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. sucide attack in libya
Written By
Last Modified: बेनगाजी , शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (10:44 IST)

पूर्वी लीबिया में आत्मघाती हमला, 8 की मौत

sucide attack
बेनगाजी। लीबिया के पूर्वी क्षेत्र में सुरक्षा बैरिकेड के पास हुए एक आत्मघाती कार हमले में शुक्रवार को कम से कम 8 लोग मारे गए जिनमें कुछ आम नागरिक भी शामिल हैं। यह 1 महीने से भी कम समय में इस तरह का दूसरा हमला है।
 
स्थानीय सुरक्षा बल के शीर्ष अधिकारी जनरल फवजी अल-मंसूरी ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षा बैरिकेड के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों के करीब जाकर खुद को उड़ा लिया। ये सुरक्षा बल लीबिया के खलीफा हफ्तार के प्रति निष्ठावान थे। यह हमला त्रिपोली से 840 किलोमीटर दूर अजदाबिया के निकट हुआ। हमले में 8 अन्य लोग घायल हो गए।
 
अजदाबिया के दक्षिणी हिस्से में 9 मार्च को हुए आत्मघाती हमले में 3 लोग घायल हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एनटीपीसी ने तोड़ा रिकॉर्ड, यहां किया 1,600 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन