शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. विचित्र
  4. sex news, sex news in Hindi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (16:34 IST)

सेक्स करना है तो उठाएं यात्रा का खर्च

सेक्स करना है तो उठाएं यात्रा का खर्च - sex news, sex news in Hindi
स्वछंद संभोगी, जू पेंग, 19 वर्ष की है और उन्हें अस्थायी बॉयफ्रेंड्‍स की तलाश है जो कि अच्छे दिखने चाहिए। उम्र में तीस वर्ष से कम हों और लंबाई में 1.75 मीटर से लम्बे नहीं होना चाहिए और इन सबके अलावा उन्हें सम्पन्न होना चाहिए। विदित हो कि 19 वर्षीय जू पेंग चीन के एक बड़े दौरे का प्रबंधन कर रही हैं।

अपने दौरे के दौरान वे जिस शहर में रुकेंगी वहीं वे विभिन्न पुरुषों के साथ बिस्तर भी साझा करेंगी। उनकी ऐसी घोषणा से चीन के सोशल नेटवर्क बायबो पर सनसनी फैल गई है। कहा गया है कि चीन के अपने दौरे के दौरान एक महिला उस यात्रा की योजना बना रही है जहां वे विभिन्न पुरुषों के साथ सेक्स संबंध बनाएंगी। ऐसा वे जिस शहर में रुकेंगी, वहीं ऐसा करेंगी।   

शंघाई में कामुक इस महिला को केवल जू पेंग के नाम से जाना जाता है। उन्होंने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वायबो पर 'अस्थायी बॉयफ्रेंड्‍स' का प्रस्ताव किया है जिनमें बहुत सारी खूबियां होनी चाहिए। उनकी इस घोषणा से सोशल मीडिया पर भारी उन्माद पैदा हो गया है और कुछ लोगों ने उन पर आरोप लगाया है कि वे वेश्यावृत्ति को बढावा दे रही हैं। जबकि जू का कहना है कि वे लोग अपने शहर तक लाने के लिए मेरी यात्रा का इंतजाम करेंगे और मेरे खर्चों को उठाएंगे जबकि मैं तो यहीं हूं। वास्तव में, उन्हें उदार होने की जरूरत है।''
अगले पन्ने पर, बिताएगी पूरी रात...

''इसके बदले में उन्हें मेरे साथ पूरी एक रात बिताने का समय मिलेगा। मैं उन पर पूरा ध्यान दूंगी और उन्हें एक मौका दूंगी कि वे एक वास्तविक रूप से सुंदर लड़की के साथ अपने आप को दर्शाएं।'' उनका कहना है कि वे पहले से ही समूचा पूर्वी चीन का दौरा कर चुकी हैं और इस यात्रा के लिए उन्होंने विवादास्पद तरीके का इस्तेमाल किया है। वे इस तरह से पूरा देश देखना चाहती हैं लेकिन उनके पास पर्याप्त पैसा नहीं है।

जू का कहना है कि कि यह एक किस्म से हिच हाइकिंग है। यह कोई ऐसी बात नहीं है जिस पर शर्मिंदा हुआ जाए।'' लेकिन उनके आलोचकों का कहना है कि इस तरह का सौदा वेश्यावृत्ति है और उनका कहना है कि इस तरह के विज्ञापनों को हटा लिया जाए। एक वायवो यूजर सिन ताओ का कहना है कि अगर वे पैसा ले रही हैं तब हमें सभी को पता है कि उन्हें क्या कहा जाए। यह आगे बढ़ने का एक घृणित तरीका है।''