मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Scotland Yard
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 जुलाई 2018 (18:45 IST)

स्कॉटलैंड यार्ड में भारतीय मूल की वरिष्ठ महिला अधिकारी के खिलाफ होगी जांच

स्कॉटलैंड यार्ड में भारतीय मूल की वरिष्ठ महिला अधिकारी के खिलाफ होगी जांच - Scotland Yard
लंदन। ब्रिटेन में भारतीय मूल की सबसे वरिष्ठ अधिकारियों में से एक महिला अधिकारी को स्कॉटलैंड यार्ड द्वारा शुरू की गई जांच के बाद कुछ बंदिशों का सामना करना पड़ रहा है। महिला अधिकारी पर शाही सम्मान के लिए नामित होने के बाद कुछ नियमों को तोड़ने का आरोप है। 
 
मेट्रोपॉलिटन पुलिस में फिलहाल अस्थायी मुख्य अधीक्षक के पद पर सेवाएं दे रहीं परम संधु को घोर कदाचार की जांच का नोटिस जारी किया गया है और उन्हें गंभीर अनुशासनात्मक आरोपों का सामना करना पड़ सकता है। 
 
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस का डायरेक्टरेट ऑफ प्रोफेशनल्स स्टैंडर्ड्स (डीपीएस) ब्रिटिश सम्मान नामांकन प्रक्रिया से जुड़े दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के आरोपों के बाद 3 अधिकारियों के आचरण की जांच कर रहा है। जांच के दौरान उन्हें कुछ बंदिशों के साथ ड्यूटी करनी पड़ रही है।
 
बीबीसी के मुताबिक जांच इस बात पर केंद्रित है कि क्या संधु ने साल में 2 बार दिए जाने वाले क्वींस पुलिस मेडल के लिए अपने नामांकन का समर्थन करने के लिए सहयोगियों को प्रोत्साहित किया। (भाषा)