सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russian army helicopter crash
Written By
Last Modified: मॉस्को , शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018 (15:28 IST)

रूसी सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत

रूसी सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत - Russian army helicopter crash
मॉस्को। रूस की सेना का एक हेलीकॉप्टर बाल्टिक सागर में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 2 पायलटों की मौत हो गई। 
 
इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने रूसी बाल्टिक फ्लीट के बयान के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना मॉस्को के समयानुसार गुरुवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर हुई। यह हादसा रूसी क्षेत्र कैलिनिनग्राद के पास हुआ। यह इलाका पौलेंड और लिथुआनिया के बीच स्थित है। 
 
बयान में बताया गया है कि केए-29 हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। शवों को बरामद करने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बलात्कार पीड़ित की पहचान जाहिर करने पर मीडिया हाउसों को लताड़