सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rape Punjab
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 मार्च 2018 (13:25 IST)

पंचायत का अजब कानून, बलात्कार के बदले बलात्कार की सजा

पंचायत का अजब कानून, बलात्कार के बदले बलात्कार की सजा - Rape Punjab
पाकिस्तान के पंजाब में पंचायत ने हैरान करने वाला फैसला दिया है। मुल्तान में 'जिरगा' यानी गांव की पंचायत ने 12 साल की लड़की के साथ हुए बलात्कार पर सुनवाई के बाद 'बलात्कार के बदले बलात्कार' का फैसला सुनाया। पुलिस अधिकारी अल्लाह बख़्श ने कहा कि 'गांव की पंचायत ने सज़ा के तौर पर 16 साल की लड़की का बलात्कार करने का आदेश दिया है, क्योंकि लड़की के भाई ने 12 साल की एक दूसरी लड़की का बलात्कार किया था।

यह घटना लाहौर से तकरीबन 200 किलोमीटर दूर पीरमहल में पिछले सप्ताह की है। उप निरीक्षक शौकत अली जावेद की शिकायत पर पीरमहल पुलिस की दर्ज एफआईआर के मुताबिक 20 मार्च को पीरमहल के गरीबाबाद इलाके के एक व्यक्ति ने अपने इलाके की एक लड़की से बलात्कार किया।

जब पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी, तो उसके परिवार ने अदालत के बाहर मामले का निपटारा करने का अनुरोध किया। पुलिस अधिकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने इसी महीने ये कहते हुए पंचायत से न्याय की गुहार लगाई थी कि उसकी 12 साल की छोटी बहन का बलात्कार उसके चचेरे भाई ने किया है।  इसकी सज़ा के तौर पर पंचायत ने आदेश दिया कि बदले में शिकायतकर्ता आरोपी की बहन के साथ बलात्कार करे। मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अरे...यह क्या बोल गए अमित शाह, आप भी हंसे बिना नहीं रहेंगे...