• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. PUBG season 7
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 मई 2019 (14:28 IST)

PUBG सीजन 7 रोल ऑउट, जानिए इस सीजन में क्या रहेगा खास

PUBG सीजन 7 रोल ऑउट, जानिए इस सीजन में क्या रहेगा खास - PUBG season 7
PUBG मोबाइल सीजन-6 15 मई को समाप्त हो गया है। प्लेयर्स के लिए सीजन-7 रोल ऑउट कर दिया गया है। इसे गूगल प्ले और IOS एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। टेनसेट ने जो नया अपडेट जारी किया है, वह 251.83 एमबी का है। पबजी मेकर्स ने पबजी सीज़न 7 में कई नए फीचर्स जोड़े हैं। नए सीजन में प्लेयर्स को नई स्कीन और नए हथियार मिलेंगे। 
 
गेमर्स इस नए सीजन को PUBG Season 7 Royale Pass के साथ खेल सकेंगे। इस सीजन में गेमर को मुख्य हथियार के रूप में स्कॉरपियन मशीन पिस्टल मिलेगी जो 9mm के बुलेट शूट कर सकती है। इसके अलावा भी कई सारे हथियार दिए गए हैं। खिलाड़ी अब अपने नए अवतार को पैराशूट, कपड़े, हवाई जहाज की स्कीन के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं।
 
इसके अलावा मेकर्स ने नए सीज़न में नए मैप्स दिए गए हैं। इस सीजन में भी पबजी प्लेयर्स को 100 पीआर प्वाइंट्स मिलेंगे, जिसकी मदद से प्लेयर्स गेम में रॉयल पास तक पहुंचने पर दो ऑउटफिट्स में एक को चुन सकेंगे।
 
टेनसेट ने पिछले दिनों ही PUBG को चीन से हटा लिया है। इसके बाद गेम डेवलपर्स प्लेयर्स को PUBG Mobile के अल्टर्नेटिव Game For Peace के लिए डायरेक्ट कर रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि पूरी दुनिया में यह ऑनलाइन गेम बेहद लोकप्रिय है। यह गेम जितना लोकप्रिय है उतना ही विवादित भी। इसकी लत की वजह से कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
महात्मा गांधी पाकिस्तान के राष्ट्रपिता, भारत में उनके जैसे करोड़ों पुत्र हुए