मोदी ने अनूठी शैली से सबको किया कायल
दावोस। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व के शीर्ष व्यवसायियों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) की 'अनूठी शैली' में मेजबानी तथा उनसे व्यक्तिगत परिचय का आदान-प्रदान करते हुए उनके समक्ष वैश्विक स्तर पर निवेश और व्यवसायों के लिए उत्साहजनक अवसर प्रस्तुत किए हैं।
इस राउंड टेबल वार्ता में वैश्विक कंपनियों के 49 सीईओ मौजूद थे। भारत के 20 सीईओ इसमें शामिल हुए। इस वार्ता का विषय 'भारत मतलब व्यवसाय' था।
बैठक में मौजूद महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया कि सीईओ के सम्मान में दिए गए रात्रिभोज में प्रधानमंत्री (मोदी) ने प्रत्येक सीईओ की प्रतिक्रिया का जवाब दिया। विदेशी सीईओ और बैठक में शामिल प्रत्येक के लिए उनके पास एक निजी प्रतिक्रिया थी। दावोस में यह अनूठी शैली नहीं देखी गई।
महिंद्रा ने कहा कि मोदी के संबोधन के बाद उनसे और भी अधिक उम्मीदें होंगी। मोदी ने दुनिया को अपने बेहतरीन संगठनात्मक कौशल से हमारे गौरव को बढ़ाया है। आपके आतिथ्य में हर वैश्विक सीईओ को आपकी व्यक्तिगत अंदाज ने फिदा कर दिया। मुझे एटइन्वेस्टइंडिया के बोर्ड में शामिल होने पर गर्व है। (वार्ता)