शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Shahrukh Khan Davos
Written By
Last Modified: दावोस , मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (08:33 IST)

दावोस में शाहरुख का सम्मान, इस बात पर खूब लगे ठहाके...

दावोस में शाहरुख का सम्मान, इस बात पर खूब लगे ठहाके... - Shahrukh Khan Davos
दावोस। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने हॉलीवुड अभिनेत्री केट ब्लैंचेट से खुले आम एक सेल्फी खिंचवाने का आग्रह किया और इसके फौरन बाद ही उन्होंने चतुराई से जवाब दिया कि इससे उनके बच्चों को शर्म महसूस हो सकती है। शाहरुख की इस हाजिर जवाबी पर दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए।
 
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) सम्मेलन में वह ब्लैंचेट और दिग्गज संगीतकार एल्टन जॉन के साथ मौजूद थे। पुरस्कार लेते हुए शाहरुख ने उनके साथ-साथ लाखों लोगों के दिलों पर राज करने को लेकर ब्लैंचेट की तारीफ की।
 
कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शाहरुख खान के साथ करण जौहर भी पहुंचे हैं। उन्हें यह पुरस्कार भारत में बाल व महिला अधिकारों की हिमायत करने के लिए दिया गया है। (भाषा) 
चित्र सौजन्य : ट्विटर 
ये भी पढ़ें
हार्दिक का मोदी पर हमला, चायवाला ही युवाओं को पकौड़े बेचने का सुझाव दे सकता है