गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pervez Musharraf
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (08:55 IST)

बेनजीर हत्या मामले में मुकदमे का सामना करूंगा- परवेज मुशर्रफ

बेनजीर हत्या मामले में मुकदमे का सामना करूंगा- परवेज मुशर्रफ - Pervez Musharraf
इस्लामाबाद पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए स्वदेश लौटेंगे।
 
गौरतलब है कि पाकिस्तान की एक अदालत ने 2007 के बेनजीर हत्याकांड के मामले में बृहस्पतिवार को मुशर्रफ को भगोड़ा करार दिया था। मुशर्रफ ने मीडिया को जारी किए गए एक बयान में रविवार को कहा कि रावलपिंडी आतंकवाद रोधी अदालत का फैसला उनके खिलाफ नहीं है।
 
उन्होंने कहा, ‘जब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हो जाऊंगा, तब मैं निश्चित तौर पर पाकिस्तान लौटूंगा और मुकदमे का सामना करूंगा। इस मामले में मुझे फंसाया गया है जबकि इस दर्दनाक मौत से मेरा कोई लेना देना नहीं है।’ इस मामले में उन पर हत्या और आपराधिक साजिश रचने का आरोप है। वह दुबई में स्वनिर्वासन में हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यूपी के फर्रूखाबाद में गोरखपुर जैसा कांड, ऑक्सीजन की कमी से 49 बच्चों की मौत