शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistani actress
Written By
Last Updated : रविवार, 4 फ़रवरी 2018 (20:08 IST)

स्टेज शो से मना करने पर पाकिस्तानी अभिनेत्री की हत्या

स्टेज शो से मना करने पर पाकिस्तानी अभिनेत्री की हत्या - Pakistani actress
पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आयोजित एक निजी समारोह में जाने से इंकार करने पर 3 बंदूकधारियों ने पश्तो रंगमंच की अभिनेत्री सुनबुल खान को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार तीनों हमलावरों की पहचान कर ली गई है और बेहद सक्रियता से उनकी तलाश की जा रही है।
 
 
डान अखबार की खबरों के अनुसार रंगमंच की अभिनेत्री सुनबुल के आवास पर तीनों बंदूकधारी शनिवार शाम पहुंचे। उन्होंने निजी समारोह में प्रस्तुति देने से इंकार करने के बाद अभिनेत्री को गोली मार दी और फरार हो गए।
 
खबरों में कहा गया है कि अस्पताल ले जाए जाने से पहले ही अभिनेत्री सुनबुल ने दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद उसके शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि सुनबुल के दादा अमीर बहादुर की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। (