सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Madarsa hostage girl students
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 दिसंबर 2017 (16:18 IST)

मदरसे में बंधक रखीं 51 छात्राएं, मैनेजर गिरफ्‍तार

मदरसे में बंधक रखीं 51 छात्राएं, मैनेजर गिरफ्‍तार - Madarsa hostage girl students
लखनऊ। राजधानी के एक मदरसे में बंधक बनाकर रखी गईं 51 लड़कियों को पुलिस ने मुक्त कराया है। साथ ही मदरसे के प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है। उत्तरप्रदेश पुलिस मुख्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस दल ने सआदतगंज थानाक्षेत्र के यासीनगंज इलाके में मदरसा जामिया खदीजतुल कुबरा लिलबनात पर कल रात छापा मारा। प्रवक्ता के अनुसार मदरसे के छात्रावास में 51 छात्राओं को बंधक बनाकर रखा गया था।

सभी लड़कियों को मुक्त कराया गया और प्रबंधक मोहम्मद तैयब जिया को गिरफ्तार कर लिया गया। मुक्त कराई गई छात्राओं का आरोप है कि प्रबंधक उनका उत्पीड़न एवं उनके साथ अमानवीय बर्ताव करता था। पुलिस ने छात्राओं को उनके परिजनों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि यह मदरसा पंजीकृत था अथवा अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें
नाराज नितिन पटेल को आनंदी बेन की सलाह