गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pak generals provocative statement, said- will give a befitting reply to Indias audacity
Written By
Last Updated : रविवार, 4 दिसंबर 2022 (00:40 IST)

पाक जनरल का भड़काऊ बयान, कहा- भारत के दुस्साहस का देंगे मुंहतोड़ जवाब

पाक जनरल का भड़काऊ बयान, कहा- भारत के दुस्साहस का देंगे मुंहतोड़ जवाब - Pak generals provocative statement, said- will give a befitting reply to Indias audacity
नई दिल्ली। मुनीर ने कहा कि हमने हाल में गिलगित बाल्टिस्तान और जम्मू-कश्मीर पर भारतीय नेतृत्व के अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना बयान सुने हैं। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर हम पर हमला होता है तो पाकिस्तान के सशस्त्र बल न केवल अपनी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा करने के लिए, बल्कि दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हैं।
 
जनरल मुनीर ने 24 नवंबर को जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह ली थी। बाजवा पाकिस्तान सेना प्रमुख के रूप में दो बार तीन-तीन साल का कार्यकाल संभालने के बाद सेवानिवृत्त हुए थे। सीमावर्ती क्षेत्रों के दौरे के दौरान जनरल मुनीर को नियंत्रण रेखा के पास के ताजा हालात और पाकिस्तान सेना की अभियानगत तैयारियों से अवगत कराया गया।
 
जनरल मुनीर ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उच्च मनोबल और पेशेवर क्षमता का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए पाकिस्तानी सैनिकों और अधिकारियों की तारीफ की।

मुनीर पूर्व में आईएसआई के चीफ रह चुके हैं। उन पर आरोप है कि 2019 में पुलवामा हमले के दौरान उन्होंने जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों की मदद की थी। इस हमले में भारत के 45 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। मुनीर को आईएसआई का बदनाम चेहरा भी कहा जाता रहा है।
 
क्या कहा था राजनाथ सिंह ने : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि अभी हमने उत्तर की ओर चलना शुरू किया है। ये यात्रा तब पूरी होगी जब 22 फरवरी 1994 में भारतीय संसद में लाए गए प्रस्ताव को अमल में लाएंगे और उसके तहत हम बाकी बचे हिस्से गिलगित-बाल्टिस्तान तक पहुंचेंगे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala