उत्तर कोरिया ने फिर छोड़ी 2 प्रोजेक्टाइल मिसाइल, 21 दिन में छठा मिसाइल परीक्षण
टोक्यो। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार की सुबह अपने तट से जापान के समुद्र में दो प्रोजेक्टाइल मिसाइल का परीक्षण किया है। यह 21 दिनों में उत्तर कोरिया का छठा मिसाइल परीक्षण है।
स्थानीय मीडिया ने दक्षिण कोरिया के संयुक्त प्रमुख के हवाले से कहा है कि आज सुबह उत्तर कोरिया ने कांगोवन प्रांत के तोंगचोन इलाके से दो अज्ञात प्रोजेक्टाइलों से जापान के सागर की ओर मिसाइल दागे है। हालांकि इस परीक्षण के बारे में ज्यादा जानकारियों सामने नहीं आ पाई है।
इन मिसाइल परीक्षणों से कोरियाई द्वीप पर एक बार फिर तनाव गहराने की आशंका है। अमेरिका और उत्तर कोरिया के संबंध भी इससे प्रभावित होने की आशंका है।
परमाणु हथियारों को नष्ट करने को लेकर उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच चल रही बातचीत के किसी नतीजे पर नहीं पहुंचने से भी किम जोंग नाराज है। अमेरिका द्वारा दक्षिण कोरिया के साथ युद्धाभ्यास संबंधी खबरों ने इस गुस्से को ओर बढ़ा दिया है।