• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nice
Written By
Last Modified: नीस , शुक्रवार, 15 जुलाई 2016 (16:59 IST)

फ्रांस में ट्रक हमलावर की हुई औपचारिक पहचान

फ्रांस में ट्रक हमलावर की हुई औपचारिक पहचान - Nice
नीस। फ्रांस के नीस शहर में आतिशबाजी का आनंद ले रही भीड़ में ट्रक घुसाकर हमला बोलने वाले हमलावर की औपचारिक तौर पर पहचान हो गई है। इस हमले में कम से कम 84 लोग मारे गए हैं। हमलावर की पहचान की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है।

 



हमलावर की पहचान 31 वर्षीय ट्यूनीशियाई मूल के फ्रांसीसी नागरिक के रूप में हुई है। इसकी पहचान के कागजात फ्रांस की 14 जुलाई की राष्ट्रीय छुट्टी के दौरान हुए हमले के बाद वाहन के अंदर से मिले थे।
 
पुलिस ने अभी तक हमलावर के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन उनका कहना है कि वह नीस में रहता था। अन्य सूत्रों ने पहले कहा था कि छिटपुट आपराधिक कृत्यों के चलते वह पहले से पुलिस की नजरों में था।
 
पुलिस ने इस ट्रक चालक को उस समय गोली मारी थी, जब वह भीड़ के बीच 2 किलोमीटर तक ट्रक चला चुका था। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता पियरे-हेनरी ब्रैंडेट ने कहा कि इस हमले में 84 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए। इनमें से 18 लोग गंभीर हालत में हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दीजिए मौत की खबर, मिलेगा 200 रुपए का मोबाइल रिचार्ज