शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 जून 2019 (23:21 IST)

बेटी मरियम बोलीं, नवाज शरीफ को पाकिस्तान का मुर्सी नहीं बनने देंगे

Nawaz Sharif। बेटी मरियम बोलीं, नवाज शरीफ को पाकिस्तान का मुर्सी नहीं बनने देंगे - Nawaz Sharif
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जेल में गंभीर खतरा होने का दावा करने वाली उनकी बेटी मरियम नवाज ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) उन्हें पाकिस्तान का 'मुर्सी' नहीं बनने देगी।
 
मरियम ने दावा किया है कि उनके पिता को जेल में पर्याप्त मेडिकल सुविधा नहीं मिल रही है जिससे उनकी जान को खतरा है। पीएमएल की उपाध्यक्ष मरियम ने कहा कि हम मिस्र नहीं हैं। हम नवाज शरीफ को 'मुर्सी' नहीं बनने देंगे।
 
उन्होंने कहा कि जेल में शरीफ (69) गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें तत्काल चिकित्सीय देखभाल की बेहद जरूरत है, जो उसे उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान की शर्तों से भारत नाराज, इस तरह जताया विरोध