शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (16:03 IST)

नवाज शरीफ के गुर्दे में पथरी, जांच रिपोर्ट का परीक्षण करेगा मेडिकल बोर्ड

Nawaz Sharif। नवाज शरीफ के गुर्दे में पथरी, जांच रिपोर्ट का परीक्षण करेगा मेडिकल बोर्ड - Nawaz Sharif
लाहौर। पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के गुर्दे में पथरी का पता चला है। कोट लखपत जेल से उन्हें एक अस्पताल स्थानांतरित किए जाने के बाद विभिन्न चिकित्सकीय परीक्षण में इसका पता चला।


भ्रष्टाचार के आरोपों में शरीफ सात साल जेल की सजा काट रहे हैं। शनिवार को उन्हें कोट लखपत जेल से अस्पताल ले जाया गया और विभिन्न बीमारियों का पता लगाने के लिए कुछ चिकित्सकीय जांच की गई थी।

अस्पताल के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गुर्दा (किडनी) की समस्या का पता लगाने के लिए शरीफ का सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड कराया गया। इसके साथ ही रक्त की भी जांच की गई।

डॉ. महमूद अयाज ने बताया, शरीफ के बाएं गुर्दे में पथरी का पता चला है। उन्होंने कहा कि मेडिकल बोर्ड टेस्ट रिपोर्ट का परीक्षण करेगा और उपचार के बारे में बताएगा। 
ये भी पढ़ें
उज्ज्वला योजना का कमाल, भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता