• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Myanmar Rohingya Muslims
Written By
Last Modified: यांगून , गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (17:54 IST)

म्यांमार की सेना ने माना रखाइन हिंसा में शामिल थे सैनिक

म्यांमार की सेना ने माना रखाइन हिंसा में शामिल थे सैनिक - Myanmar Rohingya Muslims
यांगून। म्यांमार की सेना ने पहली बार स्वीकार किया है कि उसके सैनिक रखाइन प्रांत में भड़की हिंसा के दौरान रोहिंग्या मुसलमानों की हत्या में शामिल थे। इससे पहले नवंबर में सेना ने ऐसे सभी आरोपों से इंकार कर दिया था। म्यांमार सेना की ओर से कल जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि सुरक्षा बलों ने एक गांव में कुछ रोहिंग्या मुसलमानों की हत्या की है।

हालांकि सेना ने केवल एक मामले में यह संलिप्तता स्वीकार की है। सेना के मुताबिक जांच में पाया गया है कि म्यांगदो के इन दीन गांव में 10 लोगों की हत्या में सुरक्षा बलों के चार जवान शामिल थे। सेना ने 18 दिसंबर को बताया था कि तटीय गांव इन दीन में एक कब्र से 10 कंकाल मिले हैं।

इन कंकालों के मामले की जांच की जाएगी। सेना की जांच रिपोर्ट अब सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि गांववालों और सुरक्षा बलों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने 10 आतंकवादियों की हत्या की। पिछले साल अगस्त में भड़की हिंसा के बाद से छ: लाख से अधिक रोहिंग्या मुसलमान रखाइन से भागकर पड़ोसी देश बांग्लादेश में शरण ले चुके हैं।

हिंसा के दौरान सामूहिक हत्याओं, बलात्कार और अत्याचार की दर्दनाक कहानियां सामने आई थीं। रोहिंग्या मुसलमानों का आरोप है कि सेना और स्थानीय बौद्धों ने मिलकर उनके गांव जला दिए और उन पर हमले किए जबकि सेना ने आम लोगों पर हमले करने के आरोपों से इंकार करते हुए कहा था कि उसने सिर्फ रोहिंग्या चरमपंथियों को निशाना बनाया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रेप और हत्या से आहत एंकर, बच्ची को गोद में बिठाकर पढ़ा समाचार (वीडियो)