रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Miss World Swimsuit
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 दिसंबर 2014 (00:35 IST)

..तो अब से बिकनी में नहीं दिखेंगी विश्व सुंदरियां

..तो अब से बिकनी में नहीं दिखेंगी विश्व सुंदरियां - Miss World Swimsuit
लंदन। बिकनी के विज्ञापन के लिए कुछ दशक पहले शुरू हुई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में अगले साल से अब बिकनी राउंड नहीं होगा। 
दुनिया भर में मशहूर सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन करने वाली मिस वर्ल्ड लिमिटेड की मालकिन जूलिया मोर्ल ने यह घोषणा की है। 
 
उनकी इस घोषणा का श्रेय एक तरह से मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले डोनाल्ड ट्रम्प की कटु टिप्पणी को जाता है, जिससे आहत होकर जूलिया मोर्ल ने यह कदम उठाया।
 
डोनाल्ड ने 2000 में एरिक के निधन के बाद जूलिया को फोन करके बिकनी राउंड़ के संबंध में उन पर कुछ कटाक्ष किया था। 
    
1951 में जूलिया के पति एरिक मोर्ल ने एक स्विमिंग सूट को चर्चित कराने के लिए सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया लेकिन मीडिया ने इस आयोजन को खूब बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और मीडिया ने ही उसकी विजेता को मिस वर्ल्ड का नाम दिया। 
 
वर्ष 1951 में पहली और आखिरी बार मिस वर्ल्ड का ताज पहनने वाली महिला ने बिकनी पहने हुए यह ताज  लिया था। (वार्ता)