गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Me Too Campaign
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 (16:01 IST)

#MeToo : अब यहां शिकायत करें, महिला आयोग ने बनाया खास 'ई-मेल'

#MeToo : अब यहां शिकायत करें, महिला आयोग ने बनाया खास 'ई-मेल' - Me Too Campaign
नई दिल्ली। महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार की शिकायतों को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान 'मी टू' के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक विशेष ई-मेल पता 'एनसीडब्ल्यूडाटमीटूएटजीमेलडाटकॉम' जारी किया है। 


आयोग ने गुरुवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि कार्यस्थलों पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न को आयोग गंभीरता से लेता है और ऐसे मामलों के प्रति 'कतई बर्दाश्त नहीं' की नीति अपनाता है। आयोग कार्यस्थलों पर सभी महिलाओं की सुरक्षा एवं गरिमा के लिए प्रतिबद्ध है।

पिछले कुछ दिनों के दौरान कार्यस्थलों पर महिला यौन उत्पीड़न की घटनाओं की शिकायत मिलने पर आयोग ने एक विशेष 'ई-मेल' बनाया है। इस पर कोई भी महिला कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की औपचारिक रूप से शिकायत कर सकती है। आयोग ऐसी शिकायतों पर आवश्यक कार्रवाई करेगा और पीड़ितों की मदद करेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सीएम योगी की तस्वीर पर बनाई मूंछें, लिख दिया रावण