• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mahadir Mohammed
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 अगस्त 2017 (13:28 IST)

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री की संगोष्ठी में हिंसा

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री की संगोष्ठी में हिंसा - Mahadir Mohammed
कुआलालंपुर। मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री माहाधीर मोहम्मद की ओर से शनिवार को आयोजित संगोष्ठी में हिंसा की घटनाएं हुईं और इस दौरान उन पर जूते एवं कुर्सियां फेंकी गईं।
 
विपक्षी पार्टी बेरसातु की युवा इकाई के अध्यक्ष सैयद सादिक सैयद अब्दुल रहमान ने बताया कि विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष और देश के पूर्व प्रधानमंत्री माहाधीर मोहम्मद (92) जब टाउन हॉल में भाषण दे रहे थे, उसी दौरान उन पर कई लोगों ने जूते, कुर्सियां और अन्य कई चीजें फेंकीं।
 
उन्होंने बताया कि माहाधीर को टाउन हॉल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उन्हें कोई चोट नहीं आई। स्थानीय मीडिया के अनुसार टाउन हॉल में बाद में हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए और पुलिस ने इस संबंध में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। (भाषा)