शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Lottery Online Ticket
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 मई 2019 (21:24 IST)

भारतीय शख्स की हो गई बल्ले-बल्ले, यूएई में लॉटरी में 1.5 करोड़ दिरहम जीते

Shoji KS Abu Dhabi। भारतीय शख्स हो गई बल्ले-बल्ले, यूएई में लॉटरी में 1.5 करोड़ दिरहम जीते - Lottery Online Ticket
दुबई। यूएई के अबू धाबी में एक भारतीय शख्स ने लॉटरी में 1.5 करोड़ दिरहम (40 लाख डॉलर) जीते हैं। शारजाह में रहने वाले शोजित केएस शुक्रवार को अबू धाबी ड्यूटी फ्री टिकट ड्रॉ में विजेता रहे। इसे यूट्यूब पर भी प्रसारित किया गया।
 
शोजित ने 1 अप्रैल को ऑनलाइन टिकट खरीदा था लेकिन उन्हें बिलकुल पता नहीं था कि वे जीते हैं। अधिकारियों ने उनसे संपर्क करने का बार-बार प्रयास किया, पर वे फोन काट रहे थे।
 
हर महीने अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लॉटरी का आयोजन करने वाले रिचर्ड ने 'खलीज टाइम्स' को बताया कि शोजित अगर फोन नहीं उठाते तो उनके घर पर जाकर संपर्क करने का भी इरादा था।
 
एक और भारतीय मंगेश मेंडे ड्रॉ में बीएमडब्ल्यू 220 आई कार के विजेता रहे। इसके अलावा 8 अन्य भारतीय और 1 पाकिस्तानी को भी सांत्वना पुरस्कार मिला। (भाषा)