गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. king cobra reticulated python fight
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 फ़रवरी 2018 (21:30 IST)

थम जाएंगी सासें, जब देखेंगे कोबरा और अजगर की लड़ाई (फोटो)

थम जाएंगी सासें, जब देखेंगे कोबरा और अजगर की लड़ाई (फोटो) - king cobra reticulated python fight
सोशल मीडिया में इन दिनों एक तस्वीर काफी शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में एक किंग कोबरा और विशालकाय अजगर के मृत शरीर नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर कोबरा और अजगर के बीच हुई एक खतरनाक लड़ाई को बयां कर रही है। कोबरा व अजगर की इस जानलेवा लड़ाई के बाद एक ओर जहां कोबरा अपने प्राण त्याग चुका था, वहीं दूसरी ओर अजगर भी अपने सिर के पिछले हिस्से में कोबरा का जहरीला दंश खाकर अपनी जान गंवा बैठा।

अजगर ने अपने बचाव में कोबरा को कब्जे में लेकर उसे मारने की कोशिश की, और सफल भी रहा। इस खतरनाक तकरार के बारे में फ्लोरिडा म्यूज़ियम के कोलमैन शीही कहते हैं कि यह पागलपन है, लेकिन मैं इस तकरार के नतीजे साफतौर पर जानता था। यह एक खतरनाक दुनिया है, जहां अपने से बड़े जीवों को खाने की कोशिश में आपकी जान भी जा सकती है।

कोलमैन के अनुसार यह तस्वीर दक्षिण-पूर्वी एशिया के किसी इलाके से है, जहां सांपों की यह दो खतरनाक प्रजातियां एक ही क्षेत्र में पाई जाती हैं। फेसबुक में पोस्ट किए जाने के बाद इस तस्वीर ने कई सरीसृप वैज्ञानिकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अमेरिकी म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री से फ्रैंक बर्बरीक का कहना है कि यह तस्वीर फोटोशॉप की हुई नहीं बल्कि असली नजर आ रही है। यह एक अजीब घटना है, वैसे भी सांपों की दुनिया से जुड़ी अधिकतर घटनाएं आसानी से देखने नहीं मिलती हैं।
(Photo Courtesy : Nationalgeographic.com)
ये भी पढ़ें
महबूबा सरकार ने पत्थरबाजी मामले में 9730 युवाओं को दी माफी, केस वापस